बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को निश्चित समय में बिजली, पानी, सड़क, पर्यावरण, परिवहन सहित एनओसी मिलेगा। तय समय में ही जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हर चीज के लिए समय सीमा तय होगी। इससे उद्योग लगाने वाले व्यर्थ की भागदौड़ से बचेंगे। निश्चित समय के अंदर ही फैक्ट्री लगाएंगे। इससे बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा। समय सीमा तय होने से निवेशकों को वास्तविक वन स्टॉप क्लीयरेंस का फायदा मिलेगा। उन्होंने राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड में लंबित मामलों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही समस्या को जल्द खत्म करने का निर्देश दिया। विभाग की बैठक में उद्योग निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। एमएसएमई केंद्र पर उद्योग लगाने वाले को प्रशिक्षित किया जाएगा। हर जानकारी दी जाएगी। उत्पाद से संबंधित मार्केट, बिक्री के तरीके, प्रचार के तरीके के बारे में बताया जाएगा। एमएसएमई केंद्र के माध्यम से उद्योग लगाने वालों को बाजार, वित्तीय सहायता, तकनीकी जानकारी, बाजार सुविधा, ब्रांडिंग और मूल्य श्रृंखला के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्टार्टअप करने वालों को भी उद्योग विभाग की ओर से सहयोग किया जाएगा। इससे बिहार में निवेश करने वालों को बेवजह परेशानी से निजात मिलेगी। जिलास्तर पर स्टार्टअप, टेक्सटाइल, लेदर, इथेनॉल, लॉजिस्टिक नीति जांच का निर्देश डॉ. दिलीप जायसवाल ने बैठक में जिलास्तर पर स्टार्टअप, टेक्सटाइल, लेदर, इथेनॉल सहित अन्य उद्योग के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही लॉजिस्टिक नीति से होने वाले फायदे के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रखंडवार उद्योग के प्रगति की जांच करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्धारित समय के अंदर उद्योग में होने वाली परेशानियों को भी बताने को कहा है।
https://ift.tt/hBcZCqL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply