मुजफ्फरपुर| मध्य प्रदेश के मंडला में हुए दो करोड़ रुपए से अधिक के सोना-चांदी लूटकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस घटना के मास्टरमाइंड मोहम्मद खालिद के गैंग से जुड़े 14 शातिरों की सूची तैयार की है। बिहार और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन सभी की पहचान कर ली गई है। इसके बाद दोनों राज्यों के अलावा राजस्थान में भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, जिन अपराधियों की सूची बनाई गई है, उनमें पंकज ठाकुर, लवकुश, शनि, अजहर सहित कई शामिल हैं। इनका लूटकांड में गिरफ्तार शातिरों की स्वीकारोक्ति बयान में भी नाम सामने आया है। बातचीत के साक्ष्य मास्टरमाइंड मोहम्मद खालिद, सदर थाना क्षेत्र के अतरदह वार्ड 31 निवासी शशि कुमार और पारू थाना के ग्यासपुर निवासी कृष्णा कुमार सिंह के साथ मिले हैं।
https://ift.tt/KlyALis
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply