विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही अब राजनीतिक दलों के दिग्गज बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की आठ सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इन सीटों में पटना, दरभंगा और तिरहुत के स्नातक एवं शिक्षक दोनों निर्वाचन क्षेत्र, जबकि कोसी स्नातक और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। परिषद चुनाव के लिए आयोग की तैयारी शुरू भारत निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों को लेकर प्रारंभिक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसके तहत मतदाता सूची का निर्माण, मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण और अन्य प्रक्रियाओं पर काम शुरू हो चुका है। वर्तमान में एमएलसी और संभावित उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने के अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं राजनीतिक दलों के अंदर भी संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। जो छूट गए हैं, उनके लिए एक और मौका यदि कोई पात्र मतदाता अब तक सूची में नाम नहीं जोड़ पाया है, तो उसके लिए आयोग ने एक और अवसर दिया है। 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच इच्छुक लोग फॉर्म-18 भरकर अपने-अपने प्रखंड, जिला या कमिश्नरी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।इसके बाद मतदाताओं द्वारा किए गए सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। यह प्रक्रिया 25 दिसंबर 2025 तक चलेगी ताकि किसी भी तरह की गलती समय रहते सुधारी जा सके। अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को सभी सुधारों और जांच-पड़ताल के बाद अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। आयोग ने सभी पात्र मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने आवेदन जरूर जमा करें ताकि उनका नाम आगामी विधान परिषद चुनाव की मतदाता सूची में शामिल हो सके। परिषद चुनाव में कौन बन सकता है मतदाता? आगामी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने के नियम एक बार फिर स्पष्ट किए हैं। नियमों के अनुसार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वही लोग मतदाता बन सकते हैं, जिनके पास वर्ष 2022 तक स्नातक या उससे समकक्ष डिग्री हो।वे भारतीय नागरिक हों और संबंधित क्षेत्र के निवासी हो। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता कौन बन सकते है। इस क्षेत्र में सिर्फ वे ही शिक्षक मतदाता बन सकते हैं, जो माध्यमिक स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाते हों।शिक्षक के पास कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव होना अनिवार्य है।जिस संस्थान में शिक्षक कार्यरत है, उसका नाम सरकार की अधिसूचित सूची में होना चाहिए।अतिथि शिक्षक किसी भी परिस्थिति में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं बन सकते। जानिए किनका कार्यकाल ही रहा समाप्त, स्नातक कोटे की सीटों की बात करें तो पटना स्नातक क्षेत्र से नीरज कुमार, दरभंगा से सर्वेश कुमार, तिरहुत से वंशीधर ब्रजवासी, कोसी से एन के यादव की सीटें खाली ही रही है। शिक्षक कोटे की सीटों में पटना से नवल किशोर यादव, दरभंगा से मदन मोहन झा, तिरहुत से संजय कुमार सिंह,सारण से अफाक अहमद की सीट खाली हो रही है।
https://ift.tt/1gvhnLH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply