पश्चिमी चंपारण के रामनगर स्थित हरिनगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात चाकूबाजी की घटना में 50 वर्षीय यात्री कपिल मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है। कपिल मियां भैरोगंज थाना क्षेत्र के देउरवा गांव निवासी स्वर्गीय बरकत मियां के पुत्र हैं। गोरखपुर जाने के लिए घर से निकला था परिजनों ने बताया कि कपिल मियां गोरखपुर जाने के लिए स्टेशन पर थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके बाएं हाथ पर चार से पांच गहरे जख्म आए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल कपिल मियां को तत्काल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सुजीत कुमार ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि घायल के हाथ पर कई गहरे घाव हैं, जिनका जल्द इलाज जरूरी है। नरकटियागंज जीआरपी थाना प्रभारी ने जानकारी दी जीआरपी नरकटियागंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि रामनगर थाना पुलिस और जीआरपी के एसआई हैदर अली ने घायल का बयान दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/7Gjgck0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply