DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीतापुर में झोपड़ी में आग, 8 बकरियों की मौत:भीषण आग से 11 बकरियां झुलसीं, परिवार को ढाई लाख का नुकसान

सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के कंटाईन मजरा अंबरपुर में मंगलवार दोपहर बाद एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। हरिपाल पुत्र मोहन की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिसकी चपेट में आकर उनकी 8 बकरियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि 11 बकरियां गंभीर रूप से झुलस गईं। जिससे लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। ग्रामीणों के अनुसार झुलसी बकरियों के बचने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हरिपाल अपने गांव से कुछ दूरी पर बनी झोपड़ी में परिवार के साथ रहते थे। रोजमर्रा के उपयोग और मवेशियों की देखरेख के लिए उन्होंने झोपड़ी के पास ही बकरियां बांध रखी थीं। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर बंधी बकरियां बाहर न निकल पाने के कारण बुरी तरह जल गईं। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी प्रयासों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा लगभग 25 हजार रुपये नकद, अनाज, कपड़े तथा दैनिक उपयोग का घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख में बदल चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि राहत कार्य शुरू होने तक सब कुछ नष्ट हो चुका था। पीड़ित हरिपाल ने बताया कि इस आगजनी में लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ बकरियां मर चुकी हैं और 11 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनके बचने की उम्मीद बहुत कम है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार को लेखपाल को देकर सरकारी सहायता की मांग की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की अपील की है, ताकि वे फिर से अपने परिवार और पशुधन को संभाल सकें। पुलिस और राजस्व टीम द्वारा घटना की जांच किए जाने की संभावना जताई जा रही है।


https://ift.tt/n4j8FfG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *