DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सादे लिबास में एक्टिव हुई महिला फोर्स:स्कूल, कॉलेज के बाहर खड़े रोमियो पर पैनी निगाह; छात्राओं को छेड़ने पर होगी कार्रवाई

पटना के अंदर स्कूल, कॉलेज के बाहर और भीड़भाड़ वाले इलाके में महिला फोर्स एक्टिव हो गई है। सादे लिबास में महिला फोर्स वैसे मनचलों पर निगाह रख रही है, जो स्कूल, कॉलेज में छुट्टी के बाद गेट पर छात्राओं को परेशान करने और छेड़छाड़ की नीयत से खड़े रहते हैं। ऐसे मनचलों से निबटने के लिए अलग से जुलाई महीने में शक्ति सुरक्षा दल का गठन किया गया था। जिसके कार्य का अब असर भी होने लगा है। 1900 से अधिक पीड़ित ने संपर्क कर के मदद की गुहार लगाई है। जिसमें कॉलेज की छात्रा, युवती और महिलाएं शामिल हैं। दो टीम शहर में काम कर रही है सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि शक्ति सुरक्षा दल महिलाओं, युवतियों और छात्राओं की सुरक्षा में काफी एक्टिव है। दो टीम शहर में काम कर रही है। अब तक 1900 युवतियों के कॉल आ चुके हैं। 65 युवतियों की काउंसलिंग कराई गई है। 45 पीड़ित महिलाओं को थाने पर पहुंचाया गया। जिससे उन्हें कानूनी सहायता मिल पाई है। उन्होंने बताया कि एक युवती का कॉल आया था, जिसमें पीड़ित के द्वारा बताया गया कि कुछ निजी तस्वीर, उनकी अश्लील तस्वीर बनाकर इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर किया जा रहा है। इसको भी शक्ति सुरक्षा दल के द्वारा टेकअप किया गया। महिलाओं से पुलिस ने की अपील महिला से बात की गई और उस शख्स से भी बात की गई। इसके बाद कानूनी कार्रवाई हुई। जिसके बाद उस शख्स ने परेशान करना छोड़ दिया। उन्होंने अपील की है कि महिलाएं, छात्राएं अगर किसी परेशानी में हैं तो 929659817 और 9296580210 पर संपर्क कर सकती हैं। यह नंबर स्पेशल नंबर स्कूली छात्राओं, युवतियों और महिलाओं के लिए जारी किया गया है। इस नम्बर पर सूचना मिलने के बाद फौरन शक्ति सुरक्षा दल में तैनात महिलाएं हेल्प करेंगी।


https://ift.tt/PqV9KRy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *