मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नेपाल से भारत आ रही एक महिला तस्कर को बस से गिरफ्तार किया है। उसके पास से साढ़े तीन किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर को सूचना मिली थी कि नेपाल से घोड़ासहन मार्ग के जरिए एक महिला मादक पदार्थों की भारी खेप लेकर भारत आ रही है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने एक विशेष टीम का गठन किया और घोड़ासहन क्षेत्र में छापेमारी शुरू की। घोड़ासहन से बस पकड़कर निकली तस्कर छापेमारी टीम जब घोड़ासहन पहुंची तो पता चला कि संदिग्ध महिला वहां से बस पकड़कर चिरैया की ओर रवाना हो चुकी है।इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर चिरैया थाना पुलिस ने घेराबंदी कर बस को रास्ते में रोक लिया। तलाशी के दौरान महिला के बैग से 3.5 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। नेपाल की महिला चंद्रिका कुमारी निकली तस्कर गिरफ्तार तस्कर की पहचान चंद्रिका कुमारी, निवासी परसा गांव, सर्लाही जिला (नेपाल) पति देवेन्द्र ठाकुर पुलिस के अनुसार, पूछताछ में महिला ने तस्करी नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पुलिस इन इनपुट के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। तस्करी गिरोह पर गहराई से जांच जारी एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम को तुरंत रवाना किया गया। उन्होंने कहा, घोड़ासहन पहुंचने से पहले ही महिला वहां से निकल चुकी थी। बाद में बस के चिरैया पहुंचने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर मादक पदार्थ बरामद किया गया।” एसडीपीओ ने पुष्टि की कि इस नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है ताकि इसमें शामिल सभी तस्करों को गिरफ्तार किया जा सके। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, न्यायिक हिरासत में भेजा गया पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मोतिहारी पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ उनका अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।
https://ift.tt/AHUPKas
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply