DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

30 हजार घूस दो वरना जेल भिजवा देंगे:सोनभद्र में 60 हजार का बिल थमाया, नोट गिनते हुए पकड़े गए बिजली कर्मी

सोनभद्र में बिजली विभाग के SSO और लाइनमैन 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। दोनों ने एक दुकानदार से कहा था- बिल जमा करिए, नहीं तो आरसी कट जाएगी। दुकानदार की शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया। दुकानदार ने नए घर के लिए बिजली कनेक्शन लिया था। बिना ज्यादा लोड के भी बिल 60,173 रुपए आ गया। इसे सही करने के नाम पर बिजली कर्मी उससे पैसे की डिमांड कर रहे थे। रिश्वत लेते हुए घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का है। रिश्वत लेते हुए 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से… दुद्धी के वार्ड नंबर 3 में अंजू लेडीज श्रृंगार गिफ्ट कॉर्नर के नाम से नीरज कुमार गुप्ता की दुकान है। नीरज ने हाल ही में नया घर लिया था, जिसका बिजली बिल बढ़कर 60 हजार रुपए आ गया। उसने बिल ठीक कराने के लिए लाइनमैन अशोक कुमार भारती से संपर्क कर अपनी समस्या बताई। लाइनमैन ने बिल का सेटलमेंट कराने की बात कहकर नीरज को SSO जावेद अंसारी से मिलवाया। SSO ने उनसे 38 हजार रुपए की डिमांड की। नीरज ने जब पैसे देने से मना किया तो उन्हें आरसी काटकर जेल भेजने की धमकी दी गई। अंत में बात 30 हजार रुपए पर तय हुई। 1 दिसंबर तक पैसा जमा करने को कहा गया। बिना लोड के 60 हजार का बिल थमाया नीरज गुप्ता ने बताया, मैंने मकान खरीदा था। उसी पते पर नया बिजली कनेक्शन लिया था। घर में कोई लोड नहीं था। इसके बावजूद 14-15 यूनिट का बिल बनाकर जमा कराया। बाद में 7-8 हजार करते-करते 60,173 रुपए का बिल बना दिया गया। मेरा बिल जब सुधार के लिए गया तो जावेद और अशोक घर पर आए। बोले- 84 यूनिट की रीडिंग है। अपना मीटर चेक करवा लीजिए। फिर कहा 38 हजार दो तो बिल जीरो कर देंगे। नहीं तो लाइन उतार देंगे और जेल भिजवा देंगे। मैंने परेशान होने के बाद एंटी करप्शन में शिकायत की। रिश्वत देने के लिए दुकान पर बुलाया नीरज ने मंगलवार की दोपहर लाइनमैन अशोक कुमार भारती और SSO जावेद अंसारी को दुकान पर बुलाया गया। यहां एंटी-करप्शन मिर्जापुर की टीम पहले से ही सादे कपड़ों में मौजूद थी। दुकानदार ने पूरा पैसा SSO को दिया। SSO ने ये पैसा लाइनमैन को जैसे ही गिनने के लिए दिया। एंटी-करप्शन टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जावेद अंसारी एसटीजी-2, SSO के पद पर उपखंड दुद्धी में तैनात है। वह गोधन, मुगलसराय, चंदौली का रहने वाला हैं। वहीं संविदा पर तैनात अशोक कुमार भारती मगहरा, चुनार का रहने वाला है। टीम दोनों को हिरासत में लेने के बाद थाने ले गई। दोनों से पूछताछ के बाद टीम उन्हें बनारस ले जाएगी। ………………… ये खबर भी पढ़ें… ‘SIR का विरोध नहीं, बिहार की हार का विलाप है’:भाजपा सांसद का तंज; कहा- अब बंगाल की बारी है… संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर को लेकर लगातार दूसरे दिन हंगामा हुआ। राज्यसभा और लोकसभा में सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने SIR पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी की। इजाजत न मिलने पर जमकर हंगामा किया। सदन के बाहर भी सांसदों ने सरकार पर भड़ास निकाली। दोनों सदनों में कामकाज नहीं हो पाया और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले अयोध्या लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद आरोप लगाया कि एसआईआर की आड़ में भाजपा वोट चोरी करा रही है। सोची-समझी रणनीति के तहत वोट काटे जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/we4MEoq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *