बक्सर के डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पक्षपात और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। छठिया पोखरा निवासी उमेश कुमार गुप्ता ने नगर परिषद के प्रधान सहायक सहित पांच कर्मियों पर कार्रवाई में पक्षपात, दबंगई और मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित उमेश गुप्ता के अनुसार, सोमवार को नगर परिषद की टीम उनके घर के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। टीम ने उनके मुख्य प्रवेश द्वार पर बने करीब 20 साल पुराने चबूतरे को अवैध बताते हुए तोड़ दिया। उमेश गुप्ता का आरोप है कि ठीक बगल में नगर परिषद के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह के आवास पर भी इसी प्रकार का चबूतरा मौजूद है, जिसे नहीं तोड़ा गया। उनका दावा है कि यह कार्रवाई में स्पष्ट पक्षपात को दर्शाता है। भेदभाव पर सवाल उठाया, तो नगर परिषद के कर्मी भड़क गए उमेश गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने इस भेदभाव पर सवाल उठाया और टीम से कारण पूछा, तो नगर परिषद के कर्मी भड़क गए। शिकायत के मुताबिक, टीम के सदस्य राजा खान, अनवर, श्रीकांत ओझा, संजय कुमार सिंह और पंकज राय ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि पंकज राय ने उन्हें पीछे से पकड़ा और संजय कुमार सिंह ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन उमेश गुप्ता को चोटें आईं। घर का मुख्य प्रवेश बाधित हो गया पीड़ित का कहना है कि इस मनमानी कार्रवाई के कारण उनके घर का मुख्य प्रवेश बाधित हो गया है, जिससे परिवार को आवाजाही में परेशानी हो रही है। उमेश गुप्ता ने नगर परिषद कर्मियों पर सत्ता का दुरुपयोग करने और व्यक्तिगत द्वेष के कारण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही- नगर थानाध्यक्ष मामले पर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। वहीं, नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी (EO) राहुलधर दूबे ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें अभी तक औपचारिक रूप से नहीं मिली थी, लेकिन मीडिया माध्यम से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे शीघ्र ही जांच करवाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी कर्मी की गलती साबित होती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित रूप से होगी।
https://ift.tt/8TMnX2R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply