काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मिर्जापुर में बने राजीव गांधी दक्षिण परिसर बरकछा में एग्रीकल्चर तृतीय वर्ष के छात्र अनिल मीणा राजस्थान की आकस्मिक मौत के बाद विद्यार्थियों का आक्रोश भड़क उठा। सैकड़ों छात्र-छात्राएं सोमवार शाम मुख्य गेट के सामने सड़क पर उतर आए और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो अभी भी जारी है। प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि परिसर स्थित हेल्थ केयर सेंटर की व्यवस्था बेहद खराब है। उनका दावा है कि समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण बीएससी एग्रीकल्चर के एक छात्र की मौत हो गई। छात्रों ने स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त सुविधाओं और आपातकालीन उपचार की त्वरित व्यवस्था न होने पर सवाल उठाए। छात्राओं ने भी शिकायत की कि उन्हें भी अक्सर इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं मिलते हैं। प्रदर्शनकारी छात्र BHU प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मौके पर उपस्थिति की मांग कर रहे थे। वे विशेष रूप से हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफेसर वी. के. मिश्र (पीआईसी) को बुलाने पर अड़े रहे। हंगामे के तीन विजुअल भी देखिए एसडीएम मौके पर पहुंचे छात्रों का कहना था कि जब तक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति सुधारने का स्पष्ट आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाबचंद एवं सीओ सिटी विवेक जावला मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। चीफ प्रॉक्टर मनोज मिश्रा भी पहुंचे, लेकिन छात्रों से बात नहीं बन पाई। इसके बावजूद छात्र-छात्राएं प्रोफेसर वी. के. मिश्र को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और अपना प्रदर्शन जारी रखा। मिर्जापुर-सोनभद्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 3 घंटे से लगे जाम के बीच छात्रों ने 2 एम्बुलेंस को जगह देकर पार कराया। ताकि बीमार व्यक्ति को त्वरित इलाज मिल सकें। सड़क पर बैठे छात्र छात्राएं BHU राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में खुद के इलाज के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 3 घंटे से लगे जाम को समाप्त कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन एवं छात्रों के बातचीत जारी है।
https://ift.tt/VQFcyeY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply