हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शिरोमणिनगर कस्बे में एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी। आरोप है कि बेटे ने शराब के लिए पेंशन के पैसे न देने पर यह वारदात की। पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, शिरोमणिनगर निवासी 70 वर्षीय शकुंतला देवी अपने बेटे संतोष के साथ नवंबर में पेंशन सत्यापन के लिए गांव आई थीं। शकुंतला देवी के पति, स्वर्गीय अवध बिहारी अग्निहोत्री, जीआरपी में सिपाही थे और उन्हें उनकी पेंशन मिलती थी। हाल ही में पेंशन की राशि उनके खाते में आई थी, जिसकी जानकारी संतोष को भी थी। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना वाली रात संतोष नशे में था। उसने अपनी मां शकुंतला से पैसे मांगे। जब वृद्धा ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो संतोष भड़क गया। उसने पहले अपनी मां को मुक्कों से पीटा और फिर घर में रखी ईंट उठाकर उनके सिर पर कई वार किए। गंभीर चोटों के कारण शकुंतला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने शकुंतला देवी का शव घर में पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौकीदार परवत की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन दिल्ली में रहते हैं और अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी संतोष शराब का आदी है। उसने पैसे न देने पर अपनी मां की हत्या की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2lcYCUJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply