गोंडा के कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र में आज देर शाम एक 16 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला है। खालेजमथरा नउवनपुरवा निवासी कप्तान नामक इस युवक की देर शाम मौत हो गई। मृतक युवक के चेहरे पर चोट और खून के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर कौड़िया बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कप्तान का दो दिन पहले एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें उसके घुटने के पास चोट आई थी। उसके चाचा त्रिलोकी नाथ ने उसका इलाज कराया था, जिसके बाद वह घर पर ही था। यह घटना उस स्थान से कुछ ही दूरी पर हुई है जहां डेढ़ साल पहले कप्तान के पिता शेषराम ने भी आत्महत्या की थी। शेषराम ने भी इसी तरह एक अन्य पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दी थी, जो इस आम के पेड़ से लगभग 10 फीट दूर है। कौड़िया बाजार थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मृतक के चाचा त्रिलोकी ने पुलिस को भतीजे के एक्सीडेंट की सूचना दी थी। उन्होंने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक युवक के चाचा त्रिलोकी से भी पुलिस द्वारा पूरे मामले को लेकर के पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
https://ift.tt/KqhjIMR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply