सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस कमेटी की आयोजित बैठक में 15 जिलाध्यक्ष नहीं पहुंचे थे। बिहार कांग्रेस की ओर से इन सभी जिलाध्यक्षों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु कर रहे थे। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ फ्रंटल प्रमुख, मोर्चा और संगठन प्रमुख को मुख्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया था। बैठक की गंभीरता को नजरअंदाज करने का कारण इस नोटिस में लिखा गया है कि 1 दिसंबर, 2025 को प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आहूत की गई थी, जिसकी सूचना व्हाट्सएप और टेलीफोन के द्वारा दी गई थी। मगर, आप उस बैठक में उपस्थित नहीं हुए। प्रदेश कांग्रेस को कृपया यह स्पष्ट करें कि आपने किस कारण से बैठक की गंभीरता को नजरअंदाज किया और उसमें भाग लेना उचित नहीं समझा। बैठक में यह लोग रहे अनुपस्थित इस बैठक में पश्चिमी चंपारण के प्रमोद सिंह पटेल, पूर्वी चंपारण के शशि भूषण राय, अररिया के शाद अहमद, मधुबनी के सुबोध मंडल, कटिहार के सुनील यादव, पटना ग्रामीण 1 के उदय चंद्रवंशी, पटना ग्रामीण 2 के गुरजीत सिंह, सुपौल के राज नारायण गुप्ता, भागलपुर के परवेज आलम, जमुई के अनिल कुमार सिंह, बक्सर के मनोज पांडे, गया के उदय मांझी, लखीसराय के अरविंद कुमार, मुंगेर के इनामुल हक और शेखपुरा के रोशन कुमार अनुपस्थित थे, जिन्हें कांग्रेस की ओर से नोटिस भेजा गया है। बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क इस बैठक में चुनाव की हर को लेकर चर्चा हुई और साथ ही संगठन सृजन अभियान शुरुआत हुई। जिलाध्यक्ष को प्रखंड लेवल तक कमेटी बनाने का टास्क दिया गया। आने वाले समय में होने वाले पंचायत चुनाव और वार्ड चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करने को कही गई। परिसीमन को लेकर भी सजग रहने को कहा गया। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर बड़ा टास्क दिया गया। हर जिलाध्यक्ष को अपने जिला से करीब 500 लोगों की भीड़ जुटाकर दिल्ली ले जाने का टास्क दिया गया।
https://ift.tt/YSVBXOG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply