मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने बताया कि दलालों ने उन्हें विदेश में ऊंचे पैकेज और आकर्षक नौकरी का झांसा दिया था। इसी भरोसे में आकर उन्होंने दलालों को करीब 40 लाख रुपये दिए। आरोपियों ने उन्हें वर्क वीजा के बजाय टूरिस्ट वीजा थमा दिए। वीजा पर संदेह होने पर पीड़ितों ने विशेषज्ञों से जांच कराई, जिसमें पता चला कि ये वर्क वीजा नहीं बल्कि टूरिस्ट वीजा थे, जिनका नौकरी से कोई संबंध नहीं था। जब पीड़ितों ने धोखाधड़ी का विरोध किया और पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रकम लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ितों ने किठौर थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ितों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
https://ift.tt/LxDrygh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply