मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र के ग्राम नैडू में एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की और गोली चलाई, जो पीड़ित के भाई को लगने के बजाय उसकी मां की जांघ में जा लगी। इससे मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता कुमारी ज्योति ने एसएसपी से शिकायत कर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। यह घटना 20 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ज्योति के अनुसार, गांव के ही अरुण सिंह, शिवम, पंकज, बंटी, सोनू, दीपक और सुदर्शन सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर पर हमला किया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए ज्योति को धक्का देकर गिरा दिया और लात-घूसों से पीटा। इसी दौरान ज्योति का भाई मौके पर पहुंचा, जिसे हमलावरों ने घेर लिया। मारपीट के बीच एक आरोपी ने तमंचे से गोली चला दी। यह गोली भाई को लगने के बजाय उसकी मां की जांघ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावर उसकी मां को घायल छोड़कर उसके भाई को जबरन उठा ले गए। उन्होंने भाई को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद वह गंभीर हालत में मिला। पीड़िता ने फलावदा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बजाय, पुलिस ने उनके भाई को ही थाने में बिठाए रखा, जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पुलिस की कथित लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/BeFbDah
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply