नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर मुजफ्फरपुर और दरभंगा से है। आज यानी बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दोनों जिलों में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, बिहार दिनभर में क्या कुछ खास रहा… टॉप 15 खबरें… 1. राहुल बोले-वोट के लिए स्टेज पर नाचने लगेंगे मोदी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार में बुधवार (29 अक्टूबर) को 2 सभाएं कीं। पहली सभा मुजफ्फरपुर में, दूसरी दरभंगा में हुई। दरभंगा में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, ‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। 50 बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने बोला है। मैंने नरेंद्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर बंद कराया है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मोदी जी वोट के लिए कोई भी नाटक कर सकते हैं। उन्हें बस आपका वोट चाहिए। अगर आप मोदी जी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वह नाचेंगे भी। पूरी खबर पढ़ें 2. ‘लालू जी, बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं’ केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर उसके बाद बेगूसराय में सभा की। बेगूसराय में शाह ने कहा कि, बिहार में सीएम और देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। मैं बताया चाहता हूं कि बिहार में ना सीएम पद खाली और ना ही दिल्ली में पीएम पद। बिहार में विकास पुरुष नीतीश कुमार बैठे हैं और दिल्ली में पीएम मोदी। पूरी खबर पढ़ें 3.नालंदा में बारिश के बीच नीतीश की सभा, छाता लेकर पहुंचे लोग नीतीश कुमार ने दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर नालंदा के अस्थावां में एनडीए समर्थित जेडीयू के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के पक्ष में चुनावी जनसभा की। उन्होंने कहा, ‘जब से हमारी सरकार बनी है 2005 में तब से आप लोगों के काम कर रहे हैं। केंद्र का सहयोग मिल रहा है। पहले वाला कुछ काम करता था जी। क्या हाल था। समाज में कितना विवाद होता था। पूरी खबर पढ़ें 4. बेगूसराय में गर्लफ्रेंड का मर्डर, 270KM तक लाश लेकर घूमा टीचर बिहार में एक सरकारी टीचर ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश को बोरे में भरा और बाइक पर रखकर किशनगंज से 270 KM की दूरी तय कर बेगूसराय में फेंक दिया। इस दौरान उसने किशनगंज से बेगूसराय आने के लिए 4 जिलों को पार किया। किशनगंज से पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया जिला को पार कर आरोपी बेगूसराय पहुंचा, लेकिन चुनाव के वक्त सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच उसे सुरक्षाकर्मी ने नहीं रोका। पूरी खबर पढ़ें 5. बीजेपी MLA को खदेड़ा, जय श्रीराम का नारा लगाते निकले वैशाली में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को लोगों ने खदेड़ दिया। वो जिले के दयालपुर पंचायत में लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने गए थे। ग्रामीणों ने विधायक पर आरोप लगाया कि वे 10 साल में पहली बार वोट मांगने आए हैं। पहले जब वे विधायक से मिलने गए थे, तो उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें भगा दिया था। लोगों ने सवाल उठाया कि जिस विधायक से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़े, वह किस काम का। पूरी खबर पढ़ें 6. राजनाथ बोले- संसद में बना कानून कोई नहीं हटा सकता पटना के बाढ़ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘RJD और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक लग गया था। इस ब्रेक को अगर कोई तोड़ सकता है, तो वह केवल NDA सरकार ही है। हमें जंगलराज नहीं चाहिए, विकास चाहिए। उन्होंने कहा, पहले एक नारा था- ना खाता न बही, जो लालू कहे वही सही। अब ये नहीं चलेगा। अगर एक भी बच्चे का अपहरण हो जाए तो हम उसको उल्टा कर देंगे। देश को बनाना हमारी जिम्मेदारी है। परिवार बनाने के लिए हम राजनीति नहीं करना चाहते।’ पूरी खबर पढ़ें 7. जमुई में चाचा-भतीजा पर हमला, पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटा जमुई शहर के महिसौड़ी मोहल्ला में सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मोहम्मद इम्तियाज और उनके भतीजे मोहम्मद जीशान पर लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूरी खबर पढ़ें 8. सीवान में योगी बोले- कांग्रेस, राजद वाले माफिया के साथ सजदा करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीवान में सभा की। इस दौरान बुल्डोजर से उनका स्वागत किया गया। योगी ने कहा, यहां से RJD ने जो प्रत्याशी दिया है। वो देश-दुनिया में अपने आपराधिक प्रवृत्ति की वजह से जाना जाता है। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का जैसा नाम वैसा काम। यह कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी जैसे दलों को शोभा दे सकता है कि वे किसी पेशेवर अपराधी और माफिया को गले लगा कर किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर सजदा पढ़ेंगे। पूरी खबर पढ़ें 9. तेजस्वी बोले- अब नीतीश से बिहार नहीं संभलने वाला है महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के साथ 11.45 बजे समस्तीपुर के सरायगंज पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि, अब ऊपर वाले का भी आशीर्वाद मिलने लगा है। बारिश होना शुभ संकेत है। 2020 में अरविंद सहनी जीत गए थे, बेईमानी से हरा दिया गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। सरायरंजन की जनता से ये कहने आया हूं कि, ‘तेजस्वी यादव को आपलोग एक मौका दीजिए, ऐसा होगा तो नौकरी पक्का होगा, आपकी उम्मीदों को छक्का लगेगा।पूरी खबर पढ़ें 10. भागलपुर में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, हत्या करके लटकाया भागलपुर में एक 20 साल के युवक का शव उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला है। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। यह घटना भागलपुर जिले के सजोर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव की है। मृतक की पहचान जगरनाथपुर निवासी दिनेश यादव के पुत्र मनीष कुमार (20) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें 11. नवादा में RJD नेता अशोक महतो के समर्थकों की गाड़ी पर हमला नवादा के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार रात बाहुबली नेता अशोक महतो के समर्थकों की गाड़ियों पर हमला किया गया। कुटरी गांव में हुई इस घटना में दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 2 लोगों के साथ मारपीट भी की गई। RJD नेता अशोक महतो के समर्थक वारसलीगंज विधानसभा से उनकी पत्नी अनीता देवी के लिए वोट मांगने गए थे, जो राजद की उम्मीदवार हैं। पूरी खबर पढ़ें 12. मोतिहारी में पुलिस-ट्रक ड्राइवर में झड़प, ग्रामीणों ने की सड़क जाम मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस और एक ट्रक चालक के बीच विवाद के बाद सड़क जाम हो गया। यह घटना कवलपुर डीह गांव के पास हुई, जब एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस गाड़ी को साइड देने की कोशिश की। आरोप है कि पुलिस ने चालक को रोककर गाली-गलौज की और 5 हजार रुपए का चालान काट दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से आक्रोशित ट्रक ड्राइवर मुकेश कुमार ने विरोध में ट्रक को सड़क पर खड़ा कर दिया। इससे मोतिहारी-तुरकौलिया मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पूरी खबर पढ़ें 13. लखीसराय में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या, पेट-गर्दन पर वार लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में बुधवार सुबह एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गरीवनगर निवासी शैलेंद्र महतो (55) सुबह करीब 6 बजे अपने घर से पास के गांव में मुंडन समारोह के लिए नाई को बुलाने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया। अपराधियों ने शैलेंद्र महतो के पेट, गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। पूरी खबर पढ़ें अब वो खबर जो हटकर है 14. हेलिकॉप्टर से जनाजे में शामिल होने पहुंचे तेजप्रताप आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जनाजे में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से पटना से महुआ पहुंचे। वो मंगलवार को मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद हुसैन के निधन पर जनाजे को कंधा देने के लिए पहुंचे थे। तेजप्रताप जनशक्ति दल जनता दल के अध्यक्ष हैं और महुआ से ही विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें जानिए कल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम 15. बिहार के 16 जिलों में कल बारिश की संभावना बिहार के 16 जिलों में कल यानी गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मोन्था तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा। विभाग ने 30 अक्टूबर को 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी देखने को मिलेगी। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/Cf5aeJh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply