औरंगाबाद के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित एक्सरे विभाग में बिना पर्ची के एक्सरे न करने पर एक युवक ने मारपीट व गोलीबारी की धमकी दी। घटना मंगलवार शाम की है। इस दौरान काफी देर तक बहसबाजी भी हुई। हालांकि पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से मामला को शांत कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहर के ही पठान टोली का रहने वाला इनाम खान नामक युवक मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद बिना पर्ची लिए ही इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास इलाज कराने गया और डॉक्टर को इलाज करने को कहा। जब डॉक्टर ने उससे पर्ची मांगी तो युवक ने अपने मोबाइल में रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाया और समस्या बताई। इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि पर्ची नही है तो एक्सरे विभाग से एक्सरे कराकर लाओ। इसके बाद युवक एक्सरे विभाग में गया और एक्सरे करने को कहा। इसके बाद एक्सरे टेक्नीशियन सचिन कुमार ने उससे पर्ची मांगा तो वह नही दिया। सचिन ने कहा कि भव्या पोर्टल से ऑनलाइन होने के बाद यहां मरीज का विवरण आता है। इसी बात को लेकर युवक ने टेक्नीशियन ने बहसबाजी करने लगा। सदर अस्पताल प्रबंधक बोले- मामला संज्ञान में है मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया। हाथापाई की भी नौबत आ गयी। इसी दौरान इनाम खान का भांजा टेक्नीशियन को गोली से हत्या करने की धमकी देने लगा। धमकी की बात पर मामला और भी तूल पकड़ लिया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सुरक्षा के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किये गए पुलिसकर्मी पहुंची और मामले को शांत कराया। इसके बाद भी मामला शांत नही हुआ। अंततः एक्सरे संचालक हरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को समझाया। स्थानीय लोगों व पुलिस के आपसी तालमेल के बाद मामला शांत हुआ और इमरजेंसी वार्ड से भिड़ हटी। सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि मामला संज्ञान में है। फिलहाल हंगामा कर रहे युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।
https://ift.tt/6kTGlM1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply