हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। कुचेसर रोड चौपला पर स्याना रोड किनारे साइकिल चला रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव निवासी राजेंद्र कश्यप अपनी साइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी स्याना रोड पर ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेंद्र कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/7InFfXj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply