उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक करीब 20 मीटर तक घसीटती चली गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। यह दुर्घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बिलंदा गांव के पास हुई। अलीपुर, थाना कल्याणपुर निवासी 26 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र बड़ेलाल अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई और घिसटती चली गई। इस दौरान बाइक सवार प्रेमलाल की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हसवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसी बाइक को भी बाहर निकालकर चौकी में खड़ा कराया है। हसवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि बिलंदा गांव के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिससे युवक की मौत हो गई। उन्होंने पुष्टि की कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/hknLVRi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply