गाजीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में कथित लापरवाही को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक पत्र सौंपा है। यह पत्र 2 दिसंबर 2025 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से दिए गए पत्रक के बाद सौंपा गया। कांग्रेस ने मांग की है कि नाम बढ़ाने की प्रक्रिया तुरंत लागू की जाए और फॉर्म-6 तथा फॉर्म-8 आम मतदाताओं को तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि SIR में हो रही देरी से आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने BLO (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा यह कहने को “गलत और नियम विरुद्ध” बताया कि “11 दिसंबर के बाद नाम बढ़ेगा”। इस संबंध में, जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा अधिकार है और किसी भी नागरिक को इससे वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने BLO के 11 दिसंबर के बाद नाम जोड़ने के बयान को पूरी तरह गलत बताया। सुनील राम ने चेतावनी दी कि यदि फॉर्म-6 और फॉर्म-8 तुरंत वितरित नहीं किए गए और SIR में हो रही लापरवाही नहीं रोकी गई, तो कांग्रेस पार्टी संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने युवाओं, महिलाओं, मजदूरों और गांव के सभी पात्र नागरिकों के नाम जल्द से जल्द जोड़ने तथा SIR से जुड़ी सभी समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की। इस दौरान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, हामिद अली, राजीव सिंह, सदानंद गुप्ता, राइस अहमद, महबूब, निशा, अनुराग पांडेय, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, अवधेश साहू, राजेश सिंहा, इरफान खान, संजय सिंह सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। कांग्रेसजनों ने यह भी मांग की कि किसी भी मतदाता का नाम अनावश्यक रूप से न हटाया जाए और SIR में हो रही लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाए।
https://ift.tt/VPwOr1C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply