मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट निशुल्क बिजली मिल रही है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में उपभोक्ता पुराने बकाया का भुगतान नहीं कर रहे हैं। कई इलाकों में बिजली चोरी की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। इसी स्थिति को देखते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बकाया वसूली और बिजली चोरी पर सख्त रुख अपनाया है। दो माह से ज्यादा बकाया वालों का कनेक्शन अनिवार्य रूप से कटेगा सहरसा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. अमित कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर दो माह से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन अनिवार्य रूप से काटा जाएगा। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अपील की गई है कि उपभोक्ता समय पर बिल जमा करें और 125 यूनिट फ्री बिजली लेने के बाद किसी भी प्रकार की चोरी से बचें। दिसंबर से मार्च तक चलेगा राजस्व वसूली का विशेष अभियान ई. अमित कुमार ने बताया कि दिसंबर से राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो मार्च तक चलेगा। अभियान को तेज करने के लिए प्रत्येक प्रशाखा में तीन अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। इनकी जिम्मेदारी केवल बकायेदारों के कनेक्शन काटने की होगी। नवंबर में 558 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन सहरसा प्रमंडल में नवंबर माह के दौरान कुल 558 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। विभाग का कहना है कि यह प्रक्रिया आगे और तेज की जाएगी ताकि राजस्व वसूली में सुधार हो सके। बिजली चोरी पर कड़ी कार्रवाई: 35 लोगों पर दर्ज हुई FIR पिछले महीने बिजली चोरी के मामलों में कुल 35 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें सहरसा शहरी क्षेत्र के 4, सहरसा ग्रामीण के 19 और सौरबाजार के 12 मामले शामिल हैं। विभाग ने साफ कहा है कि बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गर्मी से पहले बिजली ढांचे का व्यापक मेंटेनेंस अधिकारी ने बताया कि आने वाले गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी पावर सब-स्टेशन, 33 केवी और 11 केवी लाइनों तथा ट्रांसफॉर्मरों का व्यापक मेंटेनेंस किया जा रहा है। लक्ष्य है कि उपभोक्ताओं को बेहतर और सुचारू बिजली आपूर्ति मिले। इसके लिए समय पर बिल भुगतान और नियमों का पालन जरूरी है।
https://ift.tt/IwuQr5Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply