बस्ती जिले के पैकालिया थाना क्षेत्र के असनहरा गांव में सोमवार को एक दंपति की मृत्यु हो गई। आपसी विवाद के बाद पति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी की सदमे से मृत्यु हो गई। मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। असनहरा गांव निवासी रामधीरज प्रधान के पुत्र शनिदेव (26) डी-फार्मा करने के बाद लखनऊ में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। उनकी शादी अयोध्या के हलकारापुरवा निवासी अंजलि (25) से 17 नवंबर 2024 को हुई थी। अंजलि ने भी एएनएम कोर्स किया हुआ था। दंपति लखनऊ में किराए के मकान में रहते थे। बीते 29 नवंबर को वे लखनऊ से अपने गांव आए थे। सोमवार दोपहर को घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद शनिदेव घर से निकल गए। दोपहर करीब 3:30 बजे शनिदेव बभनान के पास परसा तिवारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां कुछ देर टहलने के बाद उन्होंने एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। ट्रेन की चपेट में आने से शनिदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर मनकापुर जीआरपी मौके पर पहुंची। शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। पति की मृत्यु की खबर मिलते ही अंजलि गहरे सदमे में आ गईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
https://ift.tt/pnSaIdz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply