औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके कारण बाइक सवार दो चचेरे भाई समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दाउदनगर के हॉस्पिटल रोड स्थित सूर्य मंदिर समीप की है। घायलों की पहचान अरवल जिले के बैदराबाद के खोखरी गांव निवासी बिरजू साव के पुत्र संजीव कुमार, सुदर्शन साव के पुत्र सुजीत कुमार व बिजेंद्र यादव का पुत्र संजीत कुमार, शिव कुमार का पुत्र दीपू कुमार शामिल हैं। घटना के बाद वह मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया तथा घायलों की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सुजीत और संजीत की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन में सदर अस्पताल पहुंचे तथा आगे की लाज की प्रक्रिया में जुट गए। चारों घायल बीए पार्ट टू के हैं स्टूडेंट दुर्घटना में घायल संजीव ने बताया कि चारों घायल कलेर स्थित शिवदेनी साव महाविद्यालय में पार्ट 2 के छात्र हैं। वह अपने पड़ोस के ही रहने वाले दो चचेरे भाइयों तथा एक अन्य युवक के साथ दाउदनगर महिला महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने गया था। दो बाइक पर दो-दो लोग सवार थे। एक बाइक पर सुजीत और संजीत सवार थे। जबकि दूसरे बाइक पर दीपू और संजीव सवार था। परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने सुजीत और संजीत की बाइक में टक्कर मार दिया। वाहन से टक्कर होने के बाद उनकी बाइक मेरे बाइक से टकरा गई। कारण चारों घायल हो गए। सदर अस्पताल में ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ देवश्री सिंह ने बताया कि सुजीत व संजीत की हालत गंभीर बनी हुई है उनके नाक कान और मुंह से खून आ रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/5ipeSkH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply