उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अयोध्या की ओर से क्षत्रिय बोर्डिंग अयोध्या में मंगलवार को मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर महंत गिरिशपति त्रिपाठी ने किया। इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने महापौर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों के 10 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें प्रतापगढ़ का आंवला, भदोही की मशहूर कालीन, सिले-सिलाए परिधान, और खादी के सूती व ऊनी वस्त्र बिक्री एवं प्रदर्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि खादी भारतीय संस्कृति और स्वदेशी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, इसलिए लोगों को अपने दैनिक जीवन में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा“ग्रामीण उत्पादक और स्व-रोजगार से जुड़े कारीगर इसी माध्यम से सशक्त होते हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन को स्वदेशी उत्पादों से जोड़ कर स्थानीय उद्यमियों को समर्थन देना है।” यह प्रदर्शनी आज से 11 दिसंबर तक प्रतिदिन खुली रहेगी, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के भी बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।
https://ift.tt/VT7bvD9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply