बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र स्थित खुशहालगंज गांव में एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर से सोने के जेवर और अन्य सामान चोरी हो गए। यह घटना तब हुई जब घर के मालिक एक बुजुर्ग दाह संस्कार में शामिल होने गए थे। गांव निवासी राज कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता रामानंद यादव गांव में अकेले रहते हैं और घर व खेतीबाड़ी का काम देखते हैं। उनका परिवार दस लोगों का है, जिसमें कुछ सदस्य गोरखपुर और कुछ मुंबई में नौकरी करते हैं। राज कुमार के अनुसार, उनके पिता रामानंद यादव 1 दिसंबर को एक दाह संस्कार में शामिल होने घर से बाहर गए थे। जब वे लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा काफी सामान गायब था। चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य आभूषणों पर भी हाथ साफ कर दिया था। घटना के बाद, रामानंद यादव ने 2 दिसंबर को थाने में लिखित तहरीर दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दुबौलिया पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस को तहरीर मिल गई है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/zEMH4Ua
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply