शेखपुरा जिला कोर्ट में मंगलवार को प्रधान जिला जज संतोष कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 13 दिसंबर को न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विभा रानी रोहित कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महासचिव विपिन कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव चंद्रमौली प्रसाद यादव और पूर्व अध्यक्ष अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में वकील उपस्थित थे। प्रचार रथ जिले के सभी क्षेत्रों में दौरा करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने बताया कि यह प्रचार रथ जिले के सभी क्षेत्रों में दौरा करेगा। इसका उद्देश्य 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। मनरेगा से संबंधित विवादों का भी निपटारा किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। इसमें न्यायालय में लंबित मामलों के अतिरिक्त बैंक ऋण, श्रम विवाद, टेलीफोन, बिजली बिल और मनरेगा से संबंधित विवादों का भी निपटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को लोक अदालत में भाग लेने के लिए नोटिस सचिव सुशील प्रसाद ने यह भी बताया कि प्रचार रथ के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लोगों को लोक अदालत में भाग लेने के लिए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे अपने प्रभाव का उपयोग कर अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन में शामिल करवाएं।
https://ift.tt/ucbD5q1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply