पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन पर कार की चेकिंग पर महिला ने हंगामा कर दिया। पुलिस गाड़ी की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक युवक वीडियो बनाने लगा तो महिला ने उसे कैमरा बंद करने के लिए कहा। युवक ने कैमरा बंद नहीं किया तो वह भड़क गई। इस बीच दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। इस दौरान महिला युवक से बोली तू मुझे जानता नहीं, मेरा मामा DSP है। इस पर युवक ने कहा कि चाहे कोई भी रिश्तेदार हो। कानून सबके लिए बराबर है और जांच हर वाहन की होगी। इस दौरान कार में एक GRP पुलिसकर्मी भी बैठा हुआ दिखाई दिया। जो महिला को बार बार गाड़ी बैठा रहा था। महिला ने दावा किया कि पुलिसकर्मी उसका जानकार है। लेकिन पुलिस ने चेकिंग जारी रखी। दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बहस हुई, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला और युवक में हुई बहस? महिला: किस बात के लिए गाड़ी चेक की जाए।
युवक पुलिसकर्मी से बोला: सर गाड़ी चेक करो। महिला: किस के लिए गाड़ी चेक की जाए, हम काला माल बेच रहे हैं?
महिला: तुम किस से पूछ कर लाइव हुए हो? युवक: मुझे किसी से पूछने की जरूरत नहीं, आप स्टेशन पर खड़े हो।
महिला: मैं जहां मर्जी खड़ी हूं, कैमरा बंद कर। युवक पुलिसकर्मी से बोला: सर गाड़ी चेक करो
पुलिसवाला: रेलवे पुलिस गाड़ी चेक करवाएगी। युवक: सर आप गाड़ी चेक करवा दो।
महिला: देख ले क्या निकालना है गाड़ी में से युवक: मैं तुम से इज्जत से बात कर रहा हूं।
महिला: मैं भी इज्जत से बात कर रही हूं। युवक: तू तू न कर मेरे साथ।
महिला: तू भी तू तू न कर। युवक पुलिसकर्मी से बोला: सर लेडी को बोलने की तमीज तो सिखाओ।
महिला: तुम मेरे आगे कोई प्रेस रिपोर्टर नहीं हो। युवक: तुम भी मेरे आगे कुछ नहीं हो, सर यह आप क्या लगते हैं?
पुलिसवाला: हमारे रिश्तेदार हैं। युवक: इनको बोलने की तमीज सिखाएं। यह आपके साथ भी ऐसे ही बोलते हैं?
महिला: तुम लाइव क्यों हो रहे हो। हम फैमिली मेंबर हैं। तुमने पुलिस बुला कर मेरी गाड़ी क्यों चेक करवाई। युवक: सभी की गाड़ियां जहां पर चेक होती हैं।
महिला: तुम ने बिना परमिशन मेरी गाड़ी को हाथ कैसे लगाया। युवक: मैंने गाड़ी चेक नहीं की। पुलिस मुलाजिम चेक कर रहे हैं।
युवक: हमें शक्की लगी। हमने चेक करवा दी। महिला: हम तो फैमिली मेंबर हैं।
युवक: फिर तुम चीखें क्यों मार रही हो। महिला: लाइव होने का क्या मतलब है तुम्हारा।
युवक: मैं अपनी ड्यूटी कर रहा हूं। महिला: हम किसी लड़के के साथ गाड़ी में नहीं बैठे थे। तुमने गाड़ी चेक क्यों करवाई। मेरा भाई है। मेरा नोन है।
युवक: चेकिंग करने के लिए पुलिस वाले आए हैं। महिला: मेरे भी हैं पुलिस वाले, मेरा मामा DSP है।
युवक: मैं क्या करूं DSP है तो मैं किसी से नहीं डरता। मैं अपना काम कर रहा हूं। मुझे किसी DSP कोई टेंशन नहीं। महिला: तू डीसी लग गया शहर का।
युवक: DSP डीसी नी लग गए शहर के, इनको बोलने की तमीज सिखायो। तू कौन होती है, तुम डीसी हो? महिला: हां मैं डीसी लगी हूं। बेवकूफ।
युवक: बेवकूफ तू है। मैं अपना काम कर रहा हूं। तुम गाड़ी में क्या कर रही थी। महिला: तेरी बहन के साथ कोई बैठा हो हम विडियो शूट करें तो।
युवक: तुम स्टेशन पर खड़े थे महिला: मैं ऑन ड्यूटी थी। मेरी बहन को भूख लगी थी। तो हम परांठे खाने आए थे।
युवक: स्टेशन पर कौन सी ड्यूटी कर रहे हो। महिला: मैं छोटी सामी नहीं हूं, मेरे पीछे भी बहुत ने।
युवक: सामी होगी अपने घर में, हमें कोई टेंशन नहीं। महिला: न अकल न मौत, पता नहीं किसने प्रेस रिपोर्टर बना दिया।
युवक: आप को किस ने हक दिया, यहां गाड़ी लगाने का। महिला: तुम किसी की गाड़ी रोक नहीं सकते, क्या मिला गाड़ी से।
युवक: मैं नहीं पुलिस चेक कर रही है। महिला: क्या बरामद हुआ गाड़ी से।
युवक: न बरामद हो, पुलिस ने चेक तो करना है। मामा डीएसपी लगा है। क्या मामा की गाड़ी चेक नहीं हो सकती। महिला: तुम ने गाड़ी क्यों चेक करवाई।
युवक: पुलिस गाड़ी चेक नहीं कर सकती? महिला: मैं आप को पहले बोल चुकीं, यह हमारे जानने वाले हैं। तुम लाइव क्यों हुए हो।
युवक: तुम मेरे पे रिट डाल दो। महिला: तुम मुझे जानते नहीं मैं कौन हूं।
https://ift.tt/zEPjs2v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply