संभल के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बावजूद, दोपहिया और चारपहिया वाहन अभी भी तेज रफ्तार से दौड़ते नजर आ रहे हैं। यह एक्सप्रेस-वे अभी आधिकारिक तौर पर चालू नहीं हुआ है और इसका निर्माण कार्य जारी है। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे को पत्थरों और लोहे के पाइप लगाकर चारों ओर से बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसके बावजूद वाहनों की आवाजाही जारी है। मंगलवार को गंगा एक्सप्रेस-वे के 30 किलोमीटर के हिस्से का रियलिटी चेक किया गया। इस दौरान संभल-आदमपुर और जिला मुख्यालय से चंदौसी-बहजोई लिंक मार्ग से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने वाले सभी रास्ते बंद पाए गए। इसके बावजूद, बाइक, बुलेट और चार पहिया वाहन फर्राटा भरते हुए कैमरे में कैद हुए। एक्सप्रेस-वे पर सफेद पट्टी खींचने सहित अन्य निर्माण कार्य भी चल रहा है। निर्माणाधीन टोल प्लाजा पर मौजूद संस्था के कर्मचारी लोकेश ने बताया कि सड़क हादसे के बाद सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों, जिलाधिकारी और दरोगा जी ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर किसी भी वाहन को न गुजरने देने के निर्देश दिए हैं, जिनका पालन कराया जा रहा है। यूपीडा के एक्सईएन राकेश कुमार मोगा ने जानकारी दी कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाली संस्था को सभी तरफ बैरिकेडिंग करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए गए हैं और यदि अभी भी वाहन एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे हैं, तो इसकी जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के बागड़पुर छोईया गांव निवासी रेनू (35) पत्नी रोहित खड़गवंशी, उनके बेटे भास्कर (8), बेटी रिया (12), गीता (34) पत्नी सुनील, देववती (46) पत्नी सत्यपाल और कपिल (10) पुत्र किशनपाल की मौत हो गई थी। रोहित के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं, जबकि उनका एक बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। संभल के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा में गंगा एक्सप्रेस-वे पर 27 नवंबर की शाम को आल्टो-पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें अमरोहा के थाना आदमपुर गांव के होली चौक निवासी रोहित खड़गवंशी पुत्र भगवानदास की परिवार से भरी आल्टो कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।वह थाना बहजोई क्षेत्र के गांव विसारु पैतृक गांव से छोटे भाई डेबिट की बेटी राखी के नामकरण संस्कार की दावत खाकर वापस घर जा रहा था।
https://ift.tt/j1g7srW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply