बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की डेट जारी कर दी है। मंगलवार को जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यह परीक्षा 29 जनवरी 2026 को होगी। लंबे समय से इस बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अपडेट है। इस भर्ती के लिए विज्ञापन 19 जून 2025 को जारी किया गया था। आयोग ने विशेष शिक्षा से जुड़े कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5,534 पद, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 को समाप्त हो गई थी, अब सभी की नजर परीक्षा पर टिकी है। कैसा होगा परीक्षा पैटर्न परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा। भाषा: 30 अंक सामान्य अध्ययन एवं विशेष शिक्षा: 40 अंक संबंधित विषय: 80 अंक कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण योग्यता और विशेष शिक्षा में डी.ई.एल.एड (Diploma in Elementary Education – Special Education) होना आवश्यक है। वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और विशेष शिक्षा में बीएड होना चाहिए। दोनों श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों को छह महीने का अध्यापन प्रशिक्षण पूरा होना अनिवार्य है, साथ ही भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा जारी वैध सीआरआर (CRR) नंबर भी जरूरी है।
https://ift.tt/2neSs7d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply