बांका में जमीन संबंधी कामों को सुगम बनाने के लिए राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। जिले के सभी अंचल कार्यालय परिसरों में कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रत्येक केंद्र के लिए लगभग 200 वर्गफीट भूखंड चिह्नित किया गया है। इन सीएससी केंद्रों के माध्यम से रैयतों और भू धारियों को जमीन से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। विभाग का उद्देश्य लोगों को अनावश्यक चक्कर लगाने और अतिरिक्त शुल्क देने से बचाना है। सरकार ने इन सेवाओं के लिए निर्धारित शुल्क भी तय कर दिया है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। पंजी-2 देखना, स्कैनिंग और अपलोडिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी इन केंद्रों पर भू-लगान भुगतान, दाखिल-खारिज, भू-मापी, परिमार्जन, LPC (भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र) और RCMS के तहत वाद-विवाद दायर करने जैसे आवेदन किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त, SMS अलर्ट सेवा, भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करना, पंजी-2 देखना, स्कैनिंग और अपलोडिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। भूमि संबंधी जानकारी के लिए विभाग ने एक टॉल फ्री नंबर 18003456215 भी जारी किया है। इस नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संचालकों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा अंचल कार्यालयों में उपयुक्त भूमि उपलब्ध होने के बाद CSC का आवंटन पूरा किया जाएगा। इन केंद्रों में लैपटॉप, इंटरनेट और आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था CSC प्रबंधन द्वारा की जाएगी। संचालकों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि आवेदन निष्पादन में कोई बाधा न आए। राजस्व संबंधी कार्य अंचल कार्यालय परिसर में ही संपन्न होंगे CSC जिला प्रबंधक प्रिय रंजन ने बताया कि भूमि मिलते ही आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों से आम लोगों को काफी सुविधा होगी और सभी राजस्व संबंधी कार्य अंचल कार्यालय परिसर में ही सुचारू रूप से संपन्न हो सकेंगे। इस पहल से जिले में राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी तथा आम नागरिकों को बड़े स्तर पर लाभ मिलेगा।
https://ift.tt/uYRB6ON
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply