DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह को दी श्रद्धांजलि:घोसी उपचुनाव पर बोले- बीजेपी की 20 हजार वोट काटने की तैयारी, उनकी योजना तैयार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को मऊ पहुंचे। उन्होंने यहां घोसी विधानसभा से सपा के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को उकने पैतृतक गांव दादनपुर अहिरौली पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। अखिलेश ने सुधाकर सिंह के परिवार से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- सुधाकर सिंह की जमीनी पकड़ बहुत मजबूत थी। वे हर समय जनता के लिए तैयार रहते थे, चाहे थाना हो, तहसील हो या किसी पर दुख-तकलीफ आई हो, वे तुरंत पहुंचते थे। यही उनकी लोकप्रियता का कारण था। लोगों को उनके साथ अपनापन महसूस होता था। बातचीत में, व्यवहार में, राजनीतिक समझ में और राजनीतिक पकड़ में वे इतने मजबूत थे कि हर परिस्थिति का डटकर मुकाबला कर लेते थे। बाई–इलेक्शन से पहले हुए चुनाव में भी उनकी राजनीतिक सूझबूझ, राजनीति को समझना और जमीन के लोगों के साथ लगातार जुड़कर रहना साफ दिखाई देता था। वे हर भाव से समाजवादी रहे। जीवन भर उन्होंने जनता की सेवा की। आज वे हमारे बीच नहीं हैं—यह हमारे लिए भी दुख की बात है और जनता के लिए भी। हमने अपना एक मजबूत नेता खो दिया। जिस तरह उन्होंने जनता की सेवा की, उसी तरह सुजीत भी जनता की सेवा करेंगे। घोसी उपचुनाव के उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी लोगों से बातचीत होगी। जिस तरह इनके पिता जनता की सेवा करते रहे, उसी दिशा में ये भी सेवा करते रहेंगे। SIR के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहले ही तैयारी कर ली थी कि 20 हजार वोट काटने हैं। SIR के आने से पहले ही उनकी योजना तैयार थी। 2022 के चुनाव में जब समाजवादी पार्टी हारी, तभी हम लोगों ने चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की थी कि जानबूझकर हमारे वोट काटे गए। इसका परिणाम यह हुआ कि हमारी सरकार नहीं बन पाई। इधर वोट में गड़बड़ी, वोट में हेराफेरी, वोटर लिस्ट में वोटों की चोरी, ये सब बातें जनता के बीच पहुंच गई हैं।


https://ift.tt/Vk5nKdW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *