DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बागपत में किसानों ने बिजली समस्याओं पर दिया धरना:अधीक्षण अभियंता ने समाधान का आश्वासन दिया

बागपत में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजू तोमर के नेतृत्व में यूपीएसआईडीसी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर सांकेतिक धरना दिया। करीब एक घंटे चले धरने के बाद अधीक्षण अभियंता ने किसानों को उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि दिल्ली-सहारनपुर रोड पर बड़ौत के नीरज हॉस्पिटल के पास लगा ट्रांसफार्मर बार-बार आग पकड़ लेता है। इससे आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों को खतरा बना रहता है और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित होती है, जिससे सिंचाई और घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन सीधे घरों के ऊपर से गुजर रही है, जिससे बड़े हादसे का खतरा है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं हुआ। किसानों ने बिजली बिलों में अनियमितताएं, अधिक बिल, गलत मीटर रीडिंग और समय पर शिकायतों का निस्तारण न होने जैसे मुद्दे भी उठाए। धरने के दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों पर अड़े रहे। अधीक्षण अभियंता ने किसानों की सभी शिकायतें गंभीरता से सुनीं और उचित समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर बदलने, हाई टेंशन लाइन को सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित करने और बिल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। आश्वासन मिलने के बाद किसान शांतिपूर्वक लौट गए। इस दौरान मोहित, विक्रम, मुकेश पाल, अजय और विकास तोमर सहित कई किसान मौजूद रहे।


https://ift.tt/tH21dUs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *