बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा से आज ED ने पूछताछ की है। आज वह ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश हुई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा से ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की गई। एजेंसी ने उन्हें पिछले हफ्ते समन भेजा था और 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। माना जा रहा कि एक्ट्रेस कुछ एंडोर्समेंट के जरिए ही बेटिंग ऐप से जुड़ी हुई है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के नियमों के तहत उनके बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। नेहा शर्मा से ED ने की पूछताछ 1xBet इंडिया में बिना अनुमति के ऑपरेट किया जा रहा था। ऑनलाइन वीडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय यूजर्स को टारगेट करने के लिए सरोगेट ब्रांडिंग और एड का इस्तेमाल हो रहा था। दरअसल, इस बेटिंग ऐप की इंडिया की एम्बेसडर उर्वशी रौतेला थीं, जिन्होंने इसका एंडोर्समेंट किया था। वहीं, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और शिखर धवन जैसे क्रिकेटरों को भी समन भेजा गया था। बिहार चुनाव में अपने पिता के लिए किया था रोड शो नेहा शर्मा कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपने पिता के लिए प्रचार किया था। उन्होंने अपने पिता के लिए रोड शो भी किया था। इस दौरान नेहा शर्मा ओपन जीप में सवार होकर मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार कर रही थी। उन्होंने अपने पिता और महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता और आपके नेता ने शहर में विकास के कई काम कराए हैं, इस बार भी उन्हें जीत दिलाकर भागलपुर का विकास कार्य आगे बढ़ाने में सहयोग करें। हालांकि अजीत शर्मा चुनाव हार गए। एनडीए प्रत्याशी और भाजपा नेता रोहित पांडेय भागलपुर से विधायक बने हैं।
https://ift.tt/R0ZGuCt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply