DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की बैठक:जौनपुर में दिल्ली रैली की तैयारी पर जौनपुर में चर्चा

जौनपुर में कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारी के लिए एक बैठक की। यह रैली 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जाएगी। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जनता के मताधिकार की रक्षा और भाजपा तथा चुनाव आयोग की कथित मिलीभगत से की जा रही ‘वोट चोरी’ के खिलाफ यह विशाल महारैली कर रहे हैं। उन्होंने जौनपुर के प्रत्येक कार्यकर्ता से भारी संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह समय घर बैठने का नहीं है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने बूथ पर डटा रहे और एसआईआर पर मतदाताओं का पूरा सहयोग करे, ताकि भाजपा के गलत मंसूबे सफल न हों और लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। उन्होंने संगठन सृजन अभियान के तहत हर बूथ पर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए जौनपुर से सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय, अरुण शुक्ला, लाल प्रकाश पाल, अनिल सोनकर, डॉ. दिवाकर मौर्या, सभासद शहनवाज मंजूर, इरशाद खान, संदीप निषाद, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रवेश निषाद, रमेश चंद्र पाल, आरिफ सलमानी, इकबाल हुसैन, मुहम्मद ताहिर सहित अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


https://ift.tt/zP53TNV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *