लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार को हिंदी विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची करामात डिग्री कॉलेज की एक महिला शिक्षक अचानक फिसल कर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला और अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। पर एम्बुलेंस पहुंचने में काफी समय लग गया।काफी देर बाद जब एम्बुलेंस पहुंची भी तो उसमें स्ट्रेचर नदारद थी। इसी मुद्दे पर बाद में NSUI और युवजन छात्र सभा से जुडे़ स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय कैंपस में किसी भी आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए एम्बुलेंस समेत सभी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। दरअसल, मंगलवार को हिंदी विभाग के कार्यक्रम में करामात डिग्री कॉलेज की हिंदी विभाग की शिक्षक डॉ.बीना पांडेय अचानक फिसल कर गिर गई। इस दौरान वो अचेत हो गई। हालत बिगड़ती देख तत्काल एम्बुलेंस बुलाई गई। इस बीच काफी समय बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस न आने पर लोगों में आक्रोश दिखा। आधे घंटे बाद जब एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तो महिला शिक्षक को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए उसमें स्ट्रैचर तक नहीं था। इसके बाद किसी तरह मौके पर मौजूद स्टाफ और स्टूडेंट्स ने महिला शिक्षक को उठाकर एम्बुलेंस तक ले गए। फिर उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। महिला शिक्षक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
https://ift.tt/PIndXsB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply