शाहजहांपुर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव की कार और एक बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रोका और पुलिस को सूचना दी। यह घटना सोमवार की देर शाम मदनापुर रोड पर एक मंदिर के पास हुई। कांट थाना क्षेत्र के औदापुर गांव निवासी गुलाब अपने बेटे अंकित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। शाहजहांपुर की ओर से कांट की तरफ जा रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव की कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घायलों के गांव के प्रधान भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की कार से बाइक की टक्कर हुई है। घायलों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने घायलों को पूरा इलाज कराने का आश्वासन दिया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि बाइक अचानक उनकी कार के सामने आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
https://ift.tt/WBay43p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply