सहारनपुर में पुलिस की एक हिस्ट्रीशीटर से दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई। काउंटर फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना चिलकाना क्षेत्र का है। सीओ प्रिया यादव ने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस की टीम सुल्तानपुर–फिरोजाबाद मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी सुल्तानपुर से आ रही बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन संदिग्ध युवक बाइक को मोड़कर खेतों की ओर भाग निकला और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। तेज रफ्तार में भागते हुए उसकी बाइक ट्यूवेल के पास फिसलकर गिर गई। इसके बाद वह गन्ने के खेतों में छिपते हुए पेड़ों की आड़ लेकर दोबारा पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस के अनुसार, पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायलावस्था में पकड़ लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान एजाज पुत्र बाबू निवासी ग्राम दुमझेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, एजाज थाना चिलकाना का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर सहारनपुर के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास समेत एनडीपीएस एक्ट समेत करीब तीन दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/db52nGo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply