सुल्तानपुर में अवैध टैक्सी स्टैंड के संचालन से सरकार को हर महीने लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। मामला कोतवाली नगर के अमहट और पयागीपुर चौराहों का है। यहां से प्रतिदिन दर्जनों निजी वाहन लखनऊ के लिए चलाए जाते हैं। अमहट चौराहे पर काजिम नामक व्यक्ति खुलेआम टैक्सियां भरवाता है। उसके सहयोगी यात्रियों से पैसे लेकर उन्हें निजी वाहनों में बैठाकर लखनऊ भेजते हैं। इस संबंध में एक वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रति यात्री 200 रुपए लेकर लखनऊ भेजा जाता है। रोडवेज बसें आने पर यात्रियों को उन पर जाने नहीं दिया जाता, बल्कि निजी वाहनों से भेजा जाता है। इन वाहनों के कागजात निजी वाहन के हैं, लेकिन उन्हें धड़ल्ले से टैक्सी के रूप में उपयोग किया जा रहा है। पिछले महीने भर चले यातायात माह के दौरान अमहट और पयागीपुर क्षेत्र में दोपहिया और ई-रिक्शा के चालान किए गए, लेकिन पुलिस इन निजी वाहनों पर कार्रवाई करने में विफल रही। गौ रक्षा वाहिनी के सर्वेश सिंह ने निजी वाहन संचालकों और अवैध स्टैंड चलाने वाले काजिम जैसे व्यक्तियों के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन दिया था। हाल ही में, अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के साथ हुई एक घटना सामने आने के बाद बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह और महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने इसका संज्ञान लिया। बार अध्यक्ष और महासचिव के हस्तक्षेप के बाद, कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी स्टैंड संचालक काजिम और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन पर मनमानी रकम मांगने, वाहन को ओवरटेक कर अपहरण का प्रयास करने और 10 हजार रुपए छीनने का आरोप है।
https://ift.tt/QtdjmGU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply