DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Sanchar Saathi ऐप को लेकर विपक्ष पर बरसे संबित पात्रा, कहा – दुष्प्रचार के साथी समझ नहीं पाएंगे

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने स्पष्ट किया कि संचार साथी ऐप सरकारी निगरानी के लिए नहीं है। यह ऐप व्यक्तिगत डेटा, संदेशों या कॉल तक पहुँच नहीं सकता। इसका मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ता सुरक्षा बढ़ाना, धोखाधड़ी रोकना और खोए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करना है। पात्रा ने कहा कि पार्लियामेंट का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आप देख रहें हैं कि कल से आज तक का सफर किस प्रकार का रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: Sanchar Saathi App Face-off: प्रियंका का जासूसी का आरोप, सरकार की ओर से चर्चा का प्रस्ताव

पात्रा ने कहा कि एक विषय है – जिस प्रकार से संसद के सदस्यों का और पार्लियामेंट की बिल्डिंग अंदर काम कर रहे सभी कर्मचारियों का कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के सर्वोच्च नेता ने अपने बयान से बहुत अपमानित किया है। दूसरा विषय संचार साथी का है, इस पर भी संक्षेप में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि क्या संचार साथी ऐप सरकारी जासूसी के लिए है? क्या सरकार आपकी जासूसी करना चाहती है? नहीं — नहीं — नहीं। सरकार किसी की जासूसी नहीं करना चाहती।
विपक्ष पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जो दुष्प्रचार के साथी हैं, वो संचार साथी को को समझ नहीं पाएंगे। इसलिए उन दुष्प्रचार के साथियों को हम तथ्य बताएंगे, वो फिर भी समझ नहीं पाएंगे। मगर जनता-जनार्दन तक तथ्य पहुंचाना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि संचार साथी से सरकार कोई जासूसी नहीं करना चाहती है। ये App आपके मैसेज नहीं पढ़ सकती, आपके कॉल नहीं सुन सकती, ये आपके निजी डाटा तक नहीं पहुंच सकती। इसका काम सुरक्षा प्रदान करने का है, फ्रॉड को रोकने का है, चुराए हुए फोन को ट्रैक करने का है और उसे रोककर उसके मालिक तक पहुंचाने का है।
 

इसे भी पढ़ें: संचार साथी निगरानी का साधन नहीं, जनभागीदारी पर आधारित नागरिक सुरक्षा प्लेटफॉर्म हैः सिंधिया

संबित पात्रा ने स्पष्ट किया कि ‘संचार साथी’ के बारे में बहुत सारी गलत जानकारी फैली हुई है, इसलिए इस भ्रम को दूर करने के लिए मैं तथ्यों के साथ इसका समाधान करना चाहता हूँ। संचार साथी के ज़रिए सरकार आपकी जासूसी नहीं करना चाहती। संचार साथी आपके संदेश नहीं पढ़ सकता या आपकी कॉल नहीं सुन सकता। यह आपके व्यक्तिगत डेटा तक नहीं पहुँच सकता या उसमें सेंध नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि संचार साथी का एकमात्र उद्देश्य सुरक्षा प्रदान करना, धोखाधड़ी को रोकना, चोरी हुए मोबाइल फ़ोनों को ट्रैक करना और यह सुनिश्चित करना है कि वे अपने असली उपयोगकर्ताओं को वापस मिल सकें।
 

इसे भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: निगरानी का नया हथियार या उपभोक्ताओं के लिए वरदान? विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल

उन्होंने कहा कि संचार साथी धोखाधड़ी वाले कॉल और स्पैम नंबरों की भी पहचान करता है। आप संचार साथी के माध्यम से स्पैम और दुर्भावनापूर्ण लिंक की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसका उद्देश्य मोबाइल उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से बचाना है। मोबाइल फ़ोनों में IMEI डुप्लीकेशन के मामलों में वृद्धि हुई है। संचार साथी इस डुप्लीकेशन को रोकने में मदद करता है और खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को पुनः प्राप्त करने में सहायता करता है।


https://ift.tt/Chdg6X5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *