किशनगंज में ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी और लूट जैसी संपत्ति संबंधी अपराधों में वृद्धि की आशंका जताई जा रही है। पिछले वर्षों के आंकड़े भी दर्शाते हैं कि दिसंबर से फरवरी के बीच जिले में चोरी की घटनाएं सर्वाधिक होती हैं। इसी के मद्देनजर किशनगंज पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार ने सभी थाना प्रभारियों, गश्ती दल और चौकीदारों के साथ एक विशेष बैठक की। उन्होंने ठंड के मौसम में अपराध नियंत्रण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी ने बताया कि ठंड में लोग देर रात तक घरों में रहते हैं, जिससे बाहर सन्नाटा छा जाता है और चोरों को मौका मिल जाता है। 24 घंटे गश्त करने के आदेश एसपी ने सभी थानों की गश्ती टीमों को 24 घंटे सक्रिय रहने और प्रभावी गश्त करने के सख्त आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के चौकीदारों को रात में अपने-अपने इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, एटीएम, ज्वेलरी दुकानों और पेट्रोल पंपों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। रात्रि गश्त के दौरान इन स्थानों पर विशेष जांच की जाएगी। एसपी सागर कुमार ने हाल ही में जेल से रिहा हुए संपत्ति संबंधी अपराधों के इतिहास वाले अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अपराधियों का सत्यापन कराया जाए और उनकी दिनचर्या की निगरानी की जाए। थाने में सूचना देकर लंबी छुट्टी पर जाए लंबी छुट्टी पर या बाहर जाने वाले परिवारों के लिए एक नया नियम भी लागू किया गया है। यदि कोई व्यक्ति या परिवार लंबे समय के लिए घर छोड़कर जा रहा है, तो उन्हें निकटतम थाने में इसकी सूचना देनी होगी, ताकि पुलिस उस मकान पर विशेष निगरानी रख सके। किशनगंज पुलिस ने यह अभियान शुरू कर दिया है और आने वाले दिनों में गश्त तथा नाकेबंदी को और सघन किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड के मौसम में नागरिक सुरक्षित रहें और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/YBlPmi4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply