बागपत ट्रैफिक पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर है। दो दिनों में स्विफ्ट कार का 25 हजार रुपए और बुलेट का 30 हजार 500 रुपए का चालान किया है। इतने ज्यादा अमाउंट का चालान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार में नंबर प्लेट पर ठेकेदार और बुलेट में प्रतिबंधित साइलेंसर लगाने के मामले में कार्रवाई की गई। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों पर भारी-भरकम चालान काटकर कार्रवाई का साफ संदेश दिया कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहन अधिनियम के तहत 31 हजार 500 रुपए का चालान जारी किया गया है। इसके साथ ही बाइक सीज की कार्रवाई की भी तैयारी की गई। देखें 3 तस्वीरें… अब जानें क्या है पूरा मामला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में वंदना चौक पर वाहनों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पुलिस मंगलवार को एक बुलेट बाइक चालक को रोका। बाइक में लगा प्रतिबंधित साइलेंसर इतनी तेज आवाज कर रहा था कि दूर तक आवाज गूंज रही थी। दिल्ली से बागपत की ओर बुलेट आ रहे युवक को पुलिस ने रोक लिया। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा- प्रतिबंधित साइलेंसर का उपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग खुद को भी खतरे में डालते हैं और राहगीरों को भी परेशान करते हैं। उसी चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक काले रंग की स्विफ्ट कार को रोका। जांच में पाया गया कि कार पर नंबर प्लेट की जगह ‘ठेकेदार’ लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे मोटर वाहन नियमों का गंभीर उल्लंघन मानते हुए वाहन की सघन तलाशी ली। मौके पर ही 25 हजार रुपए का चालान काट दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने साफतौर पर कहा-कोई भी व्यक्ति अपने वाहन पर जातिसूचक, पदनाम या किसी प्रकार के प्रतिबंधित शब्द न लिखें। ऐसी हर गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस का संदेश, नियमों का पालन करें -हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें -नंबर प्लेट मानक फॉर्मेट में लगाएं -किसी भी प्रकार की अवैध मॉडिफिकेशन से बचें -साइलेंसर बदलकर शोर फैलाने पर तुरंत चालान होगा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वंदना चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग और पूरे शहर में सख्त चेकिंग अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर अब छूट नहीं मिलेगी। ——————————————– ये खबरें भी पढ़िए… ड्रग तस्कर संग VIDEO पर बाहुबली धनंजय ने चुप्पी तोड़ी, कहा- मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही लखनऊ में गिरफ्तार ड्रग तस्कर अमित टाटा के साथ फोटो और VIDEO पर बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सफाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कहा- मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/zQKpEdm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply