DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रेलवे रनिंग स्टाफ का सामूहिक उपवास शुरू:4 दिसंबर तक मांगों को लेकर भूख हड़ताल, रेलवे का कामकाज नहीं होगा बाधित

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर के लोको पायलट और रनिंग स्टाफ ने 2 से 4 दिसंबर तक 48 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की है। यह हड़ताल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है, लेकिन इस दौरान रेलवे का कामकाज बाधित नहीं होगा। एसोसिएशन ने पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशन प्रबंधकों को पत्र के माध्यम से इस सामूहिक उपवास की जानकारी दी है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को भेजे गए पत्र के अनुसार, रनिंग स्टाफ और लोको पायलट बिना कार्य बाधित किए भूख हड़ताल पर रहकर काम करेंगे। एसोसिएशन ने रेलवे प्रशासन से कुल 10 प्रमुख मांगें रखी हैं। इनमें 1 जनवरी 2024 से किलोमीटर भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि और भत्ते के 70 प्रतिशत हिस्से को आयकर मुक्त करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, सहायक लोको पायलटों को रिस्क अलाउंस देने और वेतनमान L10 निर्धारित करने की भी मांग की गई है। रनिंग स्टाफ के लिए साप्ताहिक विश्राम 16 से 30 घंटे, आउटस्टेशन विश्राम 8 घंटे से अधिक और मुख्यालय विश्राम 16 घंटे से अधिक करना शामिल है। मेल एक्सप्रेस में 6 घंटे और मालगाड़ी में 8 घंटे की ड्यूटी करने और लगातार 2 रात तक ड्यूटी बंद कराने की भी मांग की गई है। अन्य मांगों में सहायक लोको पायलट से कपलिंग कटवाना, हैंडब्रेक लगवाना, रिलीज करना और एफएसडी ढुलाई बंद करना शामिल है। साथ ही, रनिंग स्टाफ की 36 घंटे में मुख्यालय में वापसी सुनिश्चित कराने और सभी रिक्त पदों को भरने की भी मांग की गई है। मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज होगा रेलवे के सभी रनिंग स्टाफ अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक सामूहिक उपवास करेंगे और इस दौरान अपना कार्य करते रहेंगे। पिनाकी नन्दन संगठन के मंडल मंत्री ने बताया कि रेलवे के मनमानी और रनिंग स्टाफ के शोषण के खिलाफ संगठन की ओर से 48 घंटे का उपवास का कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान सभी रनिंग स्टाफ लोको पायलट उपवास पर रहेंगे और अपना रनिंग काम करते रहेंगे। अगर रेल प्रशासन हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो आगे आने वाले समय में आंदोलन की रफ्तार और तेज होगी।


https://ift.tt/u1xcbaY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *