रेवाड़ी की रेलवे कॉलोनी में सोमवार सुबह एक युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के श्यौराई गांव निवासी 24 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि नितिन ग्रेजुएशन के बाद एमए की पढ़ाई कर रहा था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। उसने कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी थीं, लेकिन कुछ अंकों से सफल नहीं हो पा रहा था। इसी कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। परिजनों का मानना है कि इसी तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया होगा। 26 नवंबर को घर से निकला था, नहीं लौटा
भाई के अनुसार, नितिन पहले भी एक-दो बार बिना बताए घर से निकल चुका था, लेकिन हर बार लौट आता था। इस बार वह 26 नवंबर को घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सोमवार को परिजनों को उसकी आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य
जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे कंट्रोल रूम को रेलवे कॉलोनी में शराब के ठेके के पास एक पेड़ से युवक के फंदे से लटके होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तुरंत सीन ऑफ क्राइम यूनिट को बुलाया और शव को पेड़ से नीचे उतारा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
शव को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया था। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है और मामले की गहनता से जांच जारी है।
https://ift.tt/UMNIgDY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply