DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अस्पताल में चूहे ने खाया था मरीज का खाना:प्रिंसिपल ने किया औचक निरीक्षण, सफाई और देखभाल पर दिए निर्देश

बिजनौर जिला मेडिकल अस्पताल में एक मरीज का खाना चूहे द्वारा खाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने मंगलवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश स्टाफ को दिए। कई जगहों पर कमी पाए जाने पर प्रिंसिपल ने नाराजगी व्यक्त की। दरअसल, यह घटना सोमवार को सामने आई थी, जब बिजनौर जिला मेडिकल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज के बिस्तर के पास रखी टेबल पर चूहे खाना खाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। यह दृश्य किसी मरीज के तीमारदार ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर साझा किया था। वीडियो वायरल होने के अगले दिन, मंगलवार को लगभग 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल उर्मिला कार्या अपने स्टाफ के साथ अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा। निरीक्षण के दौरान, प्रिंसिपल रैंप के पास पहुंचीं, जहां स्ट्रेचर रैंप के नीचे कई मोटरसाइकिलें खड़ी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल इन बाइकों को हटाने और उस स्थान पर चारों तरफ चेन लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे मेडिकल वार्ड पहुंचीं। वार्ड में मरीजों और तीमारदारों को पानी लेने के लिए नीचे जाते देख, प्रिंसिपल ने पहली मंजिल पर ही एक वाटर कूलर स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। प्रिंसिपल ने बाद में पूरे स्टाफ को इकट्ठा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सभी स्टाफ सदस्यों और प्रशिक्षण पर आए छात्रों को मरीजों की उचित देखभाल करने का आदेश दिया। प्रिंसिपल ने वार्ड में तीमारदारों की अनावश्यक भीड़ पर भी चिंता व्यक्त की। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल उर्मिला कार्य ने बताया कि उन्होंने आज अस्पताल का निरीक्षण किया है।अस्पताल में साथ सफाई के अत्यंत आवश्यकता है जो कंपनियां काम कर रही हैं उनको निर्देश दिए गए हैं कि वह हर वार्ड में हर जगह साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बायोमेडिकल वेस्ट कार्ड प्रॉपर डिस्पोजल किया जाए। साथ ही नर्सिंग स्टाफ को हिदायत दी गई है कि वह समय-समय पर आकर मरीज को प्रॉपर दवाई दें और वार्ड की व्यवस्था को चेक करें। चूहे के खाना खाने के वीडियो वायरल होने के मामले में उन्होंने बताया कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि मरीज को तुरंत ही खाना खिलाना चाहिए और मरीज अगर खाना नहीं खा रहा है तो उसे ढक कर रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोग कुछ उपाय करेंगे। चूहे और छिपकली ना आए इसकी व्यवस्था की जाएगी। लापरवाही के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।


https://ift.tt/LE8n3zW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *