उत्तर प्रदेश के बांदा में भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि को बिना अनुमति व्यवसायिक भूमि में बदलकर अवैध प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है। विकास प्राधिकरण ने इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। भूमाफियाओं ने कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि में बदलने के सभी नियमों और मानकों का उल्लंघन किया। उन्होंने बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति और लेआउट के जमीन पर प्लाटिंग करके बेचना शुरू कर दिया था। बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव ने मामले का संज्ञान लिया। अजीत गुप्ता सहित दो लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए गए हैं। अवैध प्लाटिंग का यह मामला इन दिनों सुर्खियों में है। विकास प्राधिकरण ने रानी दुर्गावती ग्रीन सिटी के नाम से हो रही अवैध प्लाटिंग का भी संज्ञान लिया और संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर सूचित किया है। यह प्लाटिंग मेडिकल कॉलेज के पीछे हो रही थी। विकास प्राधिकरण के सचिव मदन मोहन वर्मा ने बताया कि ऐसे प्लाटिंग क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास प्राधिकरण के मानक के विपरीत किसी भी जमीन पर की गई प्लाटिंग नियम विरुद्ध मानी जाएगी। सचिव वर्मा ने यह भी बताया कि ऐसी जमीन को प्लाटिंग करके बेचने वाला और खरीदने वाला दोनों ही नियम विरुद्ध होंगे। शहरी एवं उन्मूलन क्षेत्र में नियम विरुद्ध प्लाटिंग और प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
https://ift.tt/S5QMvAi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply