कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने अलग-अलग शहरों में भारत के खिलाफ जहर अगला। सरे शहर में खालिस्तानियों ने निज्जर के होर्डिंग्स लेकर भारत के खिलाफ नारेबाजी की। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला बनाकर उस पर लिखा कि इसने हरदीप निज्जर को मारा है। प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हिंदू टेरेरिस्ट बताया। वहीं, दूसरी तरफ वैंकुवर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां भी राजनाथ के उस बयान पर विरोध जताया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के सिंध को अपना बताया था। हिंदुस्तान मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। वैंकुवर में हुए इस प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थकों के हाथों में पाकिस्तान का झंडा भी था। इससे पहले भी कनाडा के विभिन्न शहरों में भारत विरोधी प्रदर्शन हो चुके है। ओटावा शहर में सात दिन पहले ही गैर कानूनी खालिस्तान जनमत संग्रह का आयोजन किया गया था। आयोजकों का दावा था कि ओंटेरियो, अल्बर्टा, ब्रिटिश कोलंबिया और क्यूबेक प्रांतों से 53,000 से ज्यादा खालिस्तान समर्थक वोट डालने आए। इस दौरान भारतीय ध्वज ‘तिरंगे’ का अपमान भी किया गया था। यहां जानिए खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन की 2 बातें… हिंदू मंदिर के बाहर करते रहे नारेबाजी
ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खालिस्तानी समर्थक एक हिंदू मंदिर के बाहर जुटे। उन्होंने हाथों में हरदीप सिंह निज्जर के पोस्टर रखे थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी रखे थे। प्रधानमंत्री के पोस्टर पर हिंदू टेरेरिस्ट लिखा था। मंदिर के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन की वजह से श्रद्धालुओं परेशान हुए। स्थानीय निवासियों ने खालिस्तान समर्थकों के इस तरह मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने पर आपत्ति जताई और कहा कि अगर उनका विरोध भारत से है तो वो धार्मिक स्थलों के बाहर नारेबाजी क्यों कर रहे हैं। ऐसा करके वो लोगों के मन में भय पैदा कर रहे हैं। वैंकुवर में राजनाथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगे
उधर, वैंकुवर में खालिस्तान समर्थकों ने 29 नवंबर को प्रदर्शन किया और अब उसे शेयर किया है। वीडियो पर खालसा दीवान सोसाइटी वैंकुवर कनाडा लिखा हुआ है। वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने राजनाथ सिंह को भी हिंदू टेरेरिस्ट कहा और कहा कि वो सिंध पर कब्जा करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। सात दिन पहले किया गैर कानूनी जनमत संग्रह, 3 PHOTO… भारतीय पीएम के खिलाफ नारे लगाए
वोटिंग स्थल मैकनैब कम्युनिटी सेंटर के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और दूसरे नेताओं के खिलाफ ‘मार डालो-मार डालो’ जैसे नारे लगाए गए थे। लोगों को भारत के खिलाफ उकसाया। SFJ हेड आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने विदेश से सैटेलाइट के जरिए लोगों को संबोधित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों लोगों ने इसमें भाग लिया। लोग सुबह से शाम तक पीले रंग के खालिस्तान झंडे हाथ में लेकर करीब दो किलोमीटर लंबी कतार में खड़े रहे। मोदी-कार्नी की मुलाकात पर सावल उठाए
कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में G-20 समिट के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। SFJ ने इस बात पर सवाल उठाया कि जब कनाडा में भारत-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियां हो रही हैं, तब कनाडाई पीएम भारतीय पीएम से क्यों मिले। भारत सरकार ने इस आयोजन को अवैध बताया और कहा कि यह भारत की संप्रभुता पर हमला है। कनाडा की धरती का इस्तेमाल भारत तोड़ने के लिए किया जा रहा है। पिछले साल तिरंगे को तलवार से काटा था
यहां, पहले भी कई बार भारतीय ध्वज का अपमान किया जा चुका है। मार्च 2024 में कॅलगरी में खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने तलवारों और भालों से तिरंगे को काटा था। खालिस्तानियों ने प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की फोटो के नीचे हिंदू आतंकवादी लिखा था। खालिस्तानियों ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर को सोची समझी साजिश के तहत एजेंसियों ने शिकार बनाया है। हरदीप निज्जर के परिवार को वह इंसाफ दिलवाकर रहेंगे। अप्रैल 2025 के बैसाखी परेड में सरे (कनाडा) में ध्वज को जमीन पर घसीटा गया। नवंबर 2025 की शुरुआत में मॉन्ट्रियल में 500 से अधिक कारों वाली रैली में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। 15 नवंबर को ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के आवास के बाहर कार रैली निकाली गई, जहां एयर इंडिया बम विस्फोट मामले में दोषी ठहराए गए संतोख सिंह खेला ने भाग लिया। ————– ये खबर भी पढ़ें……. कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन:ट्रूडो के भारत पर आरोपों के 2 साल पूरे होने पर हंगामा, वाणिज्य दूतावास की घेराबंदी कनाडा के वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। 18 सिंतबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। आयोजकों का आरोप है कि भारत सरकार कनाडा में खालिस्तान समर्थक सिखों को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रही है। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/Elfi3mR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply