देवरिया में श्रीरामपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन प्लास्टिक की बोरियों में भरी कुल 20 पेटी देशी शराब और एक दोपहिया वाहन (BR 29 AB 7050) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कुल मात्रा 180 लीटर बताई जा रही है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह थानाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम बनकटा–जगदीश पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक को रोका गया। बाइक की तलाशी लेने पर उसमें तीन प्लास्टिक की बोरियां मिलीं। इन बोरियों में अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही देशी शराब की 20 पेटियां रखी थीं। प्रत्येक पेटी में 45 पाउच थे और हर पाउच में 200 एमएल शराब भरी थी। पुलिस ने मौके से निलेश सिंह उर्फ विधि सिंह पुत्र कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया। वह कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह शराब को बिहार सीमा पार ले जाने की फिराक में था। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई है।
https://ift.tt/zy5U9kX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply