अमेठी के बाजार शूकुल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने दो शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। छात्राओं के साथ उनके परिजन भी मौके पर मौजूद रहे। यह प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला। छात्राओं ने विद्यालय की शिक्षिकाओं आर्यना बोध और रंजना देवी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कक्षा 2 और कक्षा 6 की छात्राओं, जिनमें आंशी शुक्ला, रौशनी साहू, शिवानी चौरसिया, नंदनी सरोज, दिव्यांशी और आर्या शामिल हैं, ने थानाध्यक्ष को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है। छात्राओं का आरोप है कि दोनों शिक्षिकाएँ अन्य सहपाठी छात्राओं को उकसाकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे वे शांति से पढ़ाई नहीं कर पा रही हैं। प्रार्थना पत्र में छात्राओं ने यह भी बताया कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से मनमुटाव चल रहा है। छात्राओं का दावा है कि शिक्षिकाएँ इसी मनमुटाव का असर बच्चों पर निकाल रही हैं। हाल ही में हुई एक जांच में छात्राओं द्वारा सही जानकारी दिए जाने के कारण शिक्षिकाएँ उनसे बदले की भावना रखती हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार नम्रता मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे। वे नाराज बच्चियों और उनके परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।
https://ift.tt/oxDdG2h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply