बसपा सरकार में राज्यमंत्री रहे सतीश पाल के खिलाफ युवकों ने बंधक बनाकर पीटने और धमकाने की एफआईआर बर्रा थाने में दर्ज कराई है। इटावा निवासी पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूर्व राज्यमंत्री ने उसे कानपुर देहात के झींझक में 45 लाख रुपए में विवादित जमीन दी। पता चलने के बाद रुपए वापस मांगे तो पहले तो टरकाया और फिर रविवार को रुपए वापस करने के बहाने बर्रा स्थित घर बुलाया, वहां 15 से 20 लोगो ने बंधक बनाकर लोहे की रॉड से पीटा। झींझक में खरीदी थी 6 बीघा जमीन इटावा के फ्रेंडस कालोनी थानाक्षेत्र में भरथना चौराहे के पास रहने वाले अतुल गुप्ता, इसी थानाक्षेत्र के इटगांव निवासी कमलेश बाबू्, इटावा के चौगान निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उन लोगों ने सतीश से झींझक में 45 लाख में 6 बीघा जमीन खरीदी है। बाद में पता चला कि यह जमीन विवादित है। ऐसे में उन लाेगों ने सतीश से अपनी रकम वापस मांगी। इस पर सतीश ने कहा परेशान न हो, वह वर्तमान में सत्तादल में है, जमीन से जुड़ा विवाद खत्म करा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद उन लोगों ने अपनी रकम वापस मांगी तो सतीश ने उन सभी को रुपए लौटाने के बहाने छेदी सिंह का पुरवा बर्रा स्थित घर बुलाया। तीनों पीड़ितों का आरोप है कि जैसे ही तीनों लोग अंदर पहुंचे, सतीश पाल, दिनकर पाल, रामनरेश और अन्य लोगों ने मिलकर दरवाजा बंद कर दिया। आरोप है कि उन्हें डंडों, लोहे के सरियों और साबड़ों से बेरहमी से पीटा गया। हमले में गंभीर चोटें आईं और उनका मोबाइल तोड़ दिया गया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी इसके साथ ही हमलावरों ने धमकी दी कि अगर थाने गए तो जान से मार देंगे। पीड़ितों का दावा है कि सतीश पाल के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें पूरी घटना कैद होने की उम्मीद है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच हो रही है।
https://ift.tt/YlqGWew
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply