इन दिनों देशभर में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (SIR) के काम में लगे बीएलओ के तनाव, दबाव और मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में जयपुर के चौमूं से एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो है चौमूं के उपखंड अधिकारी (SDM) दिलीप सिंह राठौड़ और उनके साथ डांस करते बीएलओ व अन्य अधिकारियों का।दरअसल, चौमूं विधानसभा में SIR का काम पूरा होने पर सोमवार रात को एसडीएम ने सभी बीएलओ को पार्टी दी। उनके साथ डीजे पर जमकर डांस भी किया। इस पार्टी को लेकर अब एसडीएम व अन्य अधिकारियों की तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ चौमूं के एक मैरिज गार्डन में हुई पार्टी के बाद में एसडीएम के अलावा तहसीलदार विजय पाल व अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। डांस और डिनर से पहले अधिकारियों ने बीएलओ टारगेट पूरा होने की बधाई दी। इसके बाद कई बीएलओ को सम्मानित भी किया गया है। सक्सेस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अधिकारियों की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि- बीएलओ भी इंसान हैं, सराहना मिलती है तो काम में जान आ जाती है। चौमूं क्षेत्र में 2,57,463 मतदाता एसडीएम राठौड़ ने बताया कि इस मिशन में 232 बीएलओ, 125 सहायक बीएलओ और 24 सुपरवाइजर शामिल थे। चौमूं क्षेत्र में कुल मतदाता 2,57,463 हैं और पुनरीक्षण कार्य समय से पहले पूरा करना बड़ी उपलब्धि है। राजस्थान में हुई कई बीएलओ की मौत अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार देशभर में बीते 22 दिन में 26 बीएलओ की मौत हुई है। वहीं, राजस्थान में एसआईआर के दबाव में 4 बीएलओ की मौत का भी दावा किया गया है। इस दौरान जयपुर में एक बीएलओ की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। अब पढ़िए- BLO की मौत से जुड़ी ये खबरें… 1. सस्पेंड करने की धमकी का लगाया था आरोप करीब 15 दिन पहले जयपुर के बिंदायका में धर्मपुरा निवासी मुकेश कुमार जांगिड़ (48) ने सुसाइड किया था। उनके भाई गजानंद ने बताया था कि मुकेश कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें था कि एसआईआर कार्यक्रम के चलते मैं परेशान हो चुका हूं। एसआईआर इंचार्ज सीताराम बुनकर काम का दबाव बना रहे हैं, सस्पेंड करने की धमकी दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए… 2. परिवार का हार्टअटैक से मौत का दावा सवाई माधोपुर के बहरावंडा खुर्द गांव में करीब 13 दिन पहले 34 साल के बीएलओ हरिओम बैरवा की मौत हो गई। परिवार का दावा है कि हरिओम को हार्टअटैक से पहले तहसीलदार का फोन आया था। आरोप है कि हरिओम एसआईआर को लेकर काफी परेशान थे। अधिकारी उन पर दबाव बना रहे थे। ऐसे में वह टेंशन में थे। पूरी खबर पढ़िए… 3. डाटा अपलोड करते हुए बेहोश, फिर मौत 29 नवंबर को धौलपुर शहर में 42 साल के बीएलओ अनुज गर्ग की डाटा अपलोड करते हुए मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि रोज रात के दो बजे तक काम करते थे। घटना वाले दिन रात 1 बजे चाय मांगी, लेकिन पीने पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। आरोप है कि एसआईआर का टारगेट पूरा करने को लेकर वे दबाव में थे। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/B86kSKX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply